चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने दरभा ब्लॉक के ग्राम पंचायत चन्दरगिरी में गंगादई माता का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि हेतु कामनाएं की एवं गंगादई माता देवगुड़ी निर्माण कार्य अनुमानित लागत 2.00 लाख व ग्राम पंचायत छिंदावाड़ा में पिरिमदई माता देवगुड़ी निर्माण कार्य अनुमानित लागत 3.00 लाख,बेलापारा में 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया लागत 3.20 लाख एवं मांझीपारा में 1.50 मीटर स्पॉन पुलिया लागत 3.20 लाख का भूमिपूजन किया।
विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पूरे देशभर में चर्चाएं हो रही है सवेंदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में नये-नये योजनाएं संचालित हो रही है। जिसका फायदा पूरे प्रदेश के लोगों को मिल रहा है,प्रदेश सरकार हर वर्ग को लेकर काम कर रही है।15 सालो से सत्ता आसिन रही भारतीय जनता पार्टी आज चुटकियों में नक्सल मुक्त करने की बातें कर रही है पिछले 15 सालों में फर्जी एनकाउंटर कर बेगुनाह मासूम आदिवासी भाई-बहनों को नक्सली बनाकर जेल भेज दिया जाता था।
इस दौरान चित्रकोट विधायक जी के साथ बस्तर जिला कांग्रेस के महामंत्री सुन्दर सोड़ी,सांसद प्रतिनिधि श्री महादेव नाग,विधायक प्रतिनिधि बलीराम कश्यप,शंकर कश्यप चंद्रगिरी सरपंच,श्रीमती मानकदेई सरपंच छिन्दावाड़ा 02, झीलू पोडयामी, मोती राम कुंजाम,पीलू राम पोयम, जयदेव नाग(कोसा), मोती राम, संजय कश्यप, बलदेव, धीरनाथ, लमरू,फूलसिंह ठाकुर,अनंतराम कश्यप,भागीरथी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
0 Comments