सांसद बैज व विधायक बेंजाम ने सरस्वती सायकल योजना के तहत विभिन्न स्कूलों में किया सायकल का वितरण

निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना से स्कूल की राह होगी आसान-साँसद श्री बैज

अब स्कूल आने-जाने में नहीं होगी परेशानी-विधायक श्री बेंजाम
बस्तर समाचार.। आज बस्तर साँसद दीपक बैज व विधायक चित्रकुट राजमन बेंजाम ने निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत लोहंडीगुड़ा अंतर्गत 13  स्कूलों में 237 सायकल का वितरण किया इस अवसर पर साँसद श्री बैज ने कहा जो माता पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में सक्षम नहीं है हमारी सरकार उनको मदद कर रही है ताकि उनको शिक्षा के क्षेत्र में कोई दिक्कत ना आए छत्तीसगढ़ की सरकार निःशुल्क सरस्वती सायकल योजना के अन्तर्गत मुफ्त में साइकिल प्रदान कर रही है ताकि उन्हें स्कूल आने जाने में कोई दिक्कत ना हो सके..
इस कार्यक्रम में महेश कश्यप,मालती बैज,योगेश बैज,लक्ष्मण कश्यप,भवर मौर्य,गोमती बघेल,पारो कश्यप,जयंती यादव,रमेश कश्यप,बलराम मांझी,समस्त लोहंडीगुड़ा जनपद सदस्य,तहसीलदार,महिला बाल विकाश अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments