विधायक राजमन बेंजाम एवं जिला अध्यक्ष व भवन सनिर्माण एवं कर्मकार मंडल के सदस्य बलराम मौर्य ने लगभग 40 लाख के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन...

बस्तर समाचार.ग्रामीणों ने विधायक व जिला अध्यक्ष का गोंडी नृत्य कर भव्य स्वागत किया वही विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल गए।
चित्रकोट विधानसभा के ग्राम पंचायत सिलकझोड़ी में जिला खनिज संस्थान न्यास योजना अंतर्गत आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य 6 मीटर 2 नग टंगियाझोड़ी से गोरियापाल वाले मार्ग पर स्वीकृति राशि 19.20 लाख रुपए,गौण खनिज मद अंतर्गत आर.सी.सी पुलिया निर्माण कार्य 1.5 मीटर 2 नग रानीकोंटा मार्ग पर स्वीकृति राशि 6.15 लाख एवं जिला खनिज संस्थान न्यास योजना अंतर्गत आर.सी.सी.पुलिया निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से उचित मूल्य दुकान तक 430 मीटर स्वीकृति राशि 14.020 लाख के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया।
विधायक बेंजाम ने गांव के रीती-रिवाज से देवी देवताओं को स्मरण करते हुए ग्राम तुरांगुर के पिरमेटा से बोरजा मार्ग पर लगभग 2 कि.मी. सड़क डामरीकरण का भूमिपूजन किया।विधायक राजमन बेंजाम ने कहा कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता सड़क,बिजली एवं पानी की समस्या को समाधान करना है।भूपेश सरकार में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों विकास की धार बह रही है।इस सड़क और पुलिया के निर्माण होने से ग्रामीणों की आवाजाही में बेहतर सुविधा होगी।मैं क्षेत्र के लोगों का सिपाही हूं मेरे क्षेत्र में जो भी समस्या होगी वो मेरी समस्या होगी और समस्याओं समाधान का समाधान करना मेरी जिम्मेदारी है।
बलराम मौर्य ने उद्बोधन में कहा कि भूपेश सरकार के जनप्रतिनिधि सीधे जनता तक पहुँच रहे है बीजेपी सरकार के विधायक सांसद जनता के बीच जाते ही नही थे क्योंकि पिछली सरकार में विकास की कमी थी। जिस सरकार में विकास होगा उसके जनप्रतिनिधि जनता के बीच सीधे पहुचेंगे।
इस दौरान प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बास्तानार जगबन्धु ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े,जनपद सदस्य गुलुड़ राम,सिलकझोड़ी सरपंच सोनसाय बघेल,मावलीभाटा सरपंच बंगो राम,भूपेन्द्र ठाकुर,सुकमन बघेल एवं अन्य कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments